RAJASTHAN

स्थापना के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एयरफोर्स स्टेशन कायलाना ने

अपनी स्थापना के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एयरफोर्स स्टेशन कायलाना ने

जयपुर, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । एयरफोर्स स्टेशन कायलाना ने 1975 से समर्पित सेवा और परिचालन उत्कृष्टता के 50 वर्षों को चिह्नित करते हुए अपनी स्वर्ण जयंती मनाई। यूनिट ने अपनी स्थापना के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार समारोह के तहत गोल्डन जुबली रन और परिवारों के लिए पावर्ड हैंड ग्लाइडिंग साहसिक गतिविधि, अन्य कार्यक्रमों में बच्चों के लिए शतरंज, क्विज़ और ड्राइंग प्रतियोगिता और सभी कर्मियों और उनके परिवारों के लिए योग सत्र शामिल थे। साथ ही ‘जोधपुर-फलोदी-जोधपुर’ एयरोस्पेस सुरक्षा प्रचार अभियान के माध्यम से स्कूली बच्चों के बीच विमानन सुरक्षा का महत्व बताया गया।

समारोह का समापन शनिवार को एयरफोर्स बैंड, एयर वॉरियर ड्रिल टीम के प्रदर्शन और स्वर्ण जयंती पर एक विशेष दिवस कवर के विमोचन के साथ हुआ। यह स्टेशन भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास में उत्कृष्टता का प्रतीक बना हुआ है, जो सुरक्षा और सेवा के अपने मिशन में दृढ़ है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top