RAJASTHAN

हथकरघा एक्सपाे में फ़ैशन शो का आयोजन रविवार को

हथकरघा एक्स्पो में फ़ैशन शो का आयोजन रविवार को

जयपुर, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बुनकर सेवा केंद्र के हथकरघा एक्स्पो में रविवार को विशेष फ़ैशन शो का आयोजन 4 बजे किया जा रहा है। फैशन शो में फ़ैशन डिग्री के विद्यार्थी जिनमे निफ़्ट जोधपुर, जयपुर से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिज़ाइन, गवर्नमेंट वूमेनस पॉलीटेक्निक कॉलेज गांधीनगर, आर्च कॉलेज, आइआइएस डीम्ड यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

इस शो में कारीगरों द्वारा तैयार की गई उत्कृष्ट हैंडलूम साड़ियों और वस्त्रों के साथ साथ अन्य प्रचलित परिधानों का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा।

हथकरघा एक्स्पो में पद्मश्री अवार्डी, नेशनल अवार्डी द्वारा विशेष स्टाल लगाई गयी है। इन स्टॉलों में पट्टु कुर्ती, कोटा डोरिया, महेश्वरी साड़ी, एपलिक साड़ी, आवा साड़ी, गोला भामा साड़ी के हैंडलूम प्रॉडक्ट उपलब्ध है तथा निफ़्ट जोधपुर की स्टॉल भी है। जयपुर बुनकर सेवा केंद्र द्वारा ब्लॉक प्रिंटिंग के डेमो भी शामिल है।

इस हथकरघा एक्स्पो में भारत से आए विभिन्न राज्यों के हथकरघा उत्पाद जिसमें मध्यप्रदेश की चंदेरी व माहेश्वरी, बंगाल की जामदानी, गुजरात की तंगलिया, राजस्थान की कोटा डोरिया, बनारस की बनारसी साड़ी, उड़ीसा का इक्कत, तमिलनाडु की कांचीपुरम व अरणी सिल्क साड़ी, तेलंगाना की पांचमपल्ली, कुल्लू की शॉल और हैंडीक्राफ्ट की गोटापटटी, एप्लिक, अज़रख व अकोला प्रिंट। यहां व्यक्तिगत बुनकर, स्वयं सहायता समूह, सोसायटी, प्रोड्यूसर कंपनी, पुरस्कार विजेता भी है । एक्स्पो बिड़ला ऑडिटोरियम में सुबह 11.30 से रात्रि 9 तक खुला है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top