Madhya Pradesh

एकल सदस्यीय प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण का पुनर्गठन

फाइल फाेटाे

– परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना

भोपाल, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश में प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के कार्यों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अधीन लाये जाने के लिये अधिसूचित किया गया है। प्राधिकरण के कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने और उत्तरदायित्व निर्धारण के लिये एकल सदस्यीय प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण का पुनर्गठन किया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 10 राजस्व संभागों में पदस्थ आयुक्त राजस्व संभाग को उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों के लिये कर्त्तव्यों का निर्वहन करने के लिये एकल सदस्यीय प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण का पुनर्गठन किया गया है। पुनर्गठन की अधिसूचना मध्यप्रदेश राजपत्र में सचिव परिवहन मनीष सिंह के हस्ताक्षर से जारी की गई है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top