Uttrakhand

ऑल इंडिया इंटरजोनल हॉकी चैम्पियनशिप का शुभारंभ, गुरुकुल कांगड़ी ने दर्ज की जीत

खेल का शुभारम्भ करते हुए

हरिद्वार, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटरजोनल इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी (पुरुष वर्ग) चैम्पियनशिप का शुभारंभ वंदना कटारिया एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, रोशनाबाद में हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी का खेलों में विशेष योगदान है और यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। मंत्री ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे खेल भावना से प्रतियोगिता में हिस्सा लें और उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।

उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी से मेरा आत्मीयता का रिश्ता है। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी खेल की भावना से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करें, जिससे कि देश को इस प्रतियोगिता से नए खिलाड़ी मिले।

समविश्वविद्यालय की क्रीड़ा परिषद् के सचिव डाॅ. अजय मलिक व आयोजन सचिव दुष्यन्त राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आयोजन सह सचिव डाॅ. शिव कुमार चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन 06 मैच खेले गए, जिसमें पहला मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर व बैंगलौर विश्वविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 2-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच एलपी विश्वविद्यालय फगवाड़ा व आरएनटी विश्वविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें एलपीयू विश्वविद्यालय ने 3-2 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच मेजवान गुरुकुल कांगड़ी व सुरेश विहार विश्वविद्यालय जयपुर के बीच खेला गया, जिसमें गुरुकुल ने 6-3 से जीत दर्ज की। मैच में गुरुकुल की ओर से फाहद खान ने 2 गोल किये। चौथा मैच संभलपुर विश्वविद्यालय व एसआरएम विश्वविद्यालय, चौनई के मध्य खेला गया, जिसमें संभलपुर ने 5-2 से जीत दर्ज की। अंतिम मैच बैंगलौर विश्वविद्यालय व महात्मा गांधी काशी विश्वविद्यालय वाराणसी के मध्य खेला गया। समाचार लिखे जाने तक मैच जारी था। इस अवसर पर एआईयू प्रतिनिधि गौरव राय व राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक प्राप्त कार्तिक चौधरी (नेट बाल) को खेल के क्षेत्र में योगदान के लिये सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हरिद्वार महापौर किरण जैसल, कुलपति प्रो. हेमलता के, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डा. धर्मेन्द्र बालियान ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top