West Bengal

प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी में हंगामा, छात्रा से छेड़खानी के आरोप के बाद रद्द हुआ संगीत कार्यक्रम

कोलकाता, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात हुए एक संगीत कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा से छेड़खानी के आरोप के बाद भारी हंगामा हुआ। शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ने एक छात्रा के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद इंडिपेंडेंट कंसोलिडेशन (आईसी) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीच टकराव हो गया। हंगामे के कारण मंच पर मौजूद गायक भी प्रस्तुति नहीं दे सके।

घटना को लेकर प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी की एक स्नातक छात्रा मंजीष्ठा बसु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, शुक्रवार को आईसी द्वारा आयोजित नवागत छात्र स्वागत कार्यक्रम ‘आइकन’ के दौरान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अहन कर्मकार ने गणित विभाग की दूसरी वर्ष की एक छात्रा के साथ अभद्रता की।

मंजीष्ठा बसु के अनुसार, अहन ने न सिर्फ छात्रा के साथ छेड़खानी की, बल्कि मारपीट कर माइक भी छीन लिया। इसके बाद छात्रों के दो गुटों में कहासुनी से मामला और बिगड़ गया, जो हाथापाई तक पहुंच गया।

घटना को लेकर राजनीतिक रंग भी चढ़ गया। आईसी ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले एसएफआई के सदस्य थे, जबकि एसएफआई ने इन आरोपों को खारिज किया। इस हंगामे के बीच मंच पर प्रस्तुति देने आए प्रसिद्ध गायक पटा (अभिजीत बर्मन) और उनके दल को बिना गाना गाए लौटना पड़ा।

शुक्रवार रातभर विश्वविद्यालय में माहौल तनावपूर्ण बना रहा और शनिवार को भी तनाव के हालात जारी रहे। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय में बाहरी लोगों की एंट्री को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

West Bengal

प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी में हंगामा, छात्रा से छेड़खानी के आरोप के बाद रद्द हुआ संगीत कार्यक्रम

कोलकाता, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात हुए एक संगीत कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा से छेड़खानी के आरोप के बाद भारी हंगामा हुआ। शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ने एक छात्रा के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद इंडिपेंडेंट कंसोलिडेशन (आईसी) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीच टकराव हो गया। हंगामे के कारण मंच पर मौजूद गायक भी प्रस्तुति नहीं दे सके।

घटना को लेकर प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी की एक स्नातक छात्रा मंजीष्ठा बसु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, शुक्रवार को आईसी द्वारा आयोजित नवागत छात्र स्वागत कार्यक्रम ‘आइकन’ के दौरान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अहन कर्मकार ने गणित विभाग की दूसरी वर्ष की एक छात्रा के साथ अभद्रता की।

मंजीष्ठा बसु के अनुसार, अहन ने न सिर्फ छात्रा के साथ छेड़खानी की, बल्कि मारपीट कर माइक भी छीन लिया। इसके बाद छात्रों के दो गुटों में कहासुनी से मामला और बिगड़ गया, जो हाथापाई तक पहुंच गया।

घटना को लेकर राजनीतिक रंग भी चढ़ गया। आईसी ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले एसएफआई के सदस्य थे, जबकि एसएफआई ने इन आरोपों को खारिज किया। इस हंगामे के बीच मंच पर प्रस्तुति देने आए प्रसिद्ध गायक पटा (अभिजीत बर्मन) और उनके दल को बिना गाना गाए लौटना पड़ा।

शुक्रवार रातभर विश्वविद्यालय में माहौल तनावपूर्ण बना रहा और शनिवार को भी तनाव के हालात जारी रहे। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय में बाहरी लोगों की एंट्री को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top