Jharkhand

जैक के पर्यवेक्षक ने इंटर- मैट्रिक परीक्षा का निरीक्षण किया

निरीक्षण करते अधिकारी

लोहरदगा, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक डा सुरजीत सिंह ने शनिवार को लोहरदगा में मैट्रिक इंटर की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। चल रही परीक्षा का अवलोकन करते हुए व्यवस्था, सुविधा और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन से जुड़े अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली।

एमएलए महिला कॉलेज लोहरदगा में परीक्षा के निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल सह केंद्र अधीक्षक स्नेह कुमार से परीक्षा में उपस्थित और अनुपस्थित परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी ली। शौचालय, पानी की सुविधा, सीसीटीवी सहित अन्य व्यवस्था की बिंदुवार जानकारी ली।परीक्षा केंद्र में परीक्षा के लिए आदर्श वातावरण और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए किए गए तमाम बंदोबस्त को बेहतर कहा। पर्यवेक्षक ने उर्सुलाइन कॉन्वेंट, लूथरन हाई स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top