Bihar

एमडीएम में गड़बड़ी का वीडियो बना रही शिक्षिका का एचएम ने छीना मोबाइल

हेडमास्टर से मोबाइल की मांग करती शिक्षिका

-वीडियो हुआ वायरल

पूर्वी चंपारण,22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के कोटवा प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका व हेड मास्टर का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय बीडीओ सरीना आजाद , सीओ मोनिका आनंद व थानाध्यक्ष राजरूप राय द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप कर स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों को समझाया गया। बावजूद इसके मामला शांत होने के बजाय तूल पकड़ता दिख रहा है। दरअसल इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें स्कूल की एक शिक्षिका अपनी मोबाइल हेड मास्टर से मांग रही है और हेड मास्टर बार-बार कहने के बावजूद भी मोबाइल नहीं देने पर अड़े हुए हैं।

शिक्षिका का आरोप है कि वह एमडीएम का वीडियो बना रही थी , इसके बाद हेड मास्टर ने उन्हें डांटते हुए खरी खोटी सुनाई और वीडियो बनाने से मना किया। शिक्षिका का कहना है कि घटिया भोजन को देखते हुए उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए वीडियो बनाया,जिसका एचएम द्वारा विरोध किया गया और उनके साथ बदसलूकी की गई। इसके अलावा दूसरे दिन भी वीडियो बनाने के प्रयास करने पर रसोईया ने शिक्षिका को भला बुरा कहा।इस बीच शिक्षिका का मोबाइल फोन छीन लिया गया।

शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने घटना की लिखित शिकायत डीईओ कार्यालय स्थानीय थाना,ब्लॉक सहित पटना शिक्षा विभाग को प्रेषित कर दी है।

इस बाबत बीडीओ,सीओ एवं थानाध्यक्ष ने बताया है कि मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया है,शिक्षकों को समझाते हुए विवाद से बचने की नसीहत दी गई है।बहरहाल इस वाकया का वीडियो वायरल होने के बाद प्रखंडस्तर पर इसका लीपापोती करने के मंसूबे पर पानी फिरता दिख रहा है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top