Uttar Pradesh

वाराणसी: गंगा में डूब रहे दो दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं को जलपुलिस ने बचाया

डूबने से बचाए गए पर्यटक

वाराणसी,22 फरवरी (Udaipur Kiran) । ललिताघाट पर शनिवार को गंगा नदी में नहाते समय अंदाजा न मिलने पर दो दक्षिण भारतीय श्रद्धालु गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख घाट पर मौजूद जलपुलिस के जवान ने गंगा में छलांग लगाकर दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया। श्रद्धालुओं को जीवनदान मिलने पर घाट पर मौजूद लोगों ने जल पुलिस के जवानों की सराहना की। वहीं, श्रद्धालुओं ने भी पुलिस टीम का आभार जताया।

कर्नाटक राज्य के उत्तर कन्नड़ ज़िले के मुंडगोड निवासी मंजूनाथ हीरेमठ अपने मित्र बसैया के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए वाराणसी आए हुए हैं। पूर्वांह में दोनों गंगा स्नान के लिए ललिताघाट पर पहुंचे। गंगा में नहाते समय मंजूनाथ फिसल कर गहरे पानी में चले गए। यह देख बसैया मित्र को बचाने के लिए गहरे पानी में चला गया। मित्र को बचाने में बसैया भी डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर विशेष नौका से गश्त कर रहे जलपुलिस के जवान वैभव सिंह ने तत्काल दोनों को बचाने के लिए पानी में उतरे और एक—एक कर दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया। जान बचने पर दोनों श्रद्धालुओं ने वैभव सिंह का आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top