RAJASTHAN

चलती कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

चलती कार में आग

जालाेर, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बिशनगढ़ रोड पर शुक्रवार रात पहाड़पुरा गांव के पास एक चलती कार में आग लग गई। इसमें कार पूरी तरीके से जलकर राख हो गई। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है।

जालोर जिले के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के काठाड़ी गांव से शुक्रवार को एक बारात मांडोली के पास सुमेरगढ़ खेड़ा में आई थी। शादी के बाद बारात वापस काठाड़ी के लिए रवाना हुई। कार में छह लोग सवार थे। कार सवार जैसे ही पहाड़पुरा गांव के पास पहुंचे, अचानक शॉर्ट सर्किट से कार के इंजन में आग लग गई। हल्की आग देखते ही कार में सवार सभी बाहर आ गए।

इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पूरी कार को अपनी चपेट में लिया और कार जलकर राख हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। ऐसे में मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने 20 मिनट की मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी कार जल चुकी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top