
कानपुर, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । जाजमऊ थाना क्षेत्र के गूबा मस्जिद के पास सपा नेता की पत्नी की साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। शुक्रवार को पीड़ित ने जाजमऊ थाने में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया है।
जाजमऊ के नयी चुंगी निवासी अखलास अहमद सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव होने के साथ जाजमऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी हैं। गुरुवार को वह अपनी पत्नी नौशील के साथ वाजिदपुर गए हुए थे। देर रात जब वह वापस आ रहे थे कि तभी गूबा मस्जिद के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया इस छीना-झपटी में स्कूटी अनियंत्रित हो गयी। जिससे उनकी पत्नी गिरकर चोटिल भी हो गयीं। पीड़ित ने आनन-फानन घटना की सूचना डायल-112 पर दी। पीड़ित के मुताबिक उनके पर्स में करीब पांच हजार रुपये नकद, घर की चाबियां, मोबाइल और कुछ आवश्यक कागजात भी थे। अब वह पुलिस प्रशासन से आरोपितों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त सृष्टि सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित सपा नेता की तहरीर पर बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसके आधार पर जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
