Madhya Pradesh

दमोहः अजबधाम पहुंचे मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

दमोह-अजबधाम पहुंचे मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
दमोह-अजबधाम पहुंचे मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

दमोह, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शुक्रवार की शाम जिले के फतेहपुर में स्थित अति प्राचीन सिद्धक्षेत्र अजबधाम पहुंचे, जहां उन्होने शाला मंदिर मंे विराजमान श्रीरामदरबार एवं शिवलिंग के दर्शन किये। उन्होने यहां आयोजित धार्मिक आयोजन के संबध में विस्तार से चर्चा की एवं संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

विदित हो कि मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल इसके पूर्व बागेश्वरधाम पहुंचे थे जहां उन्होने बागेश्वर सरकार हनुमान जी के दर्शन पूजना अर्चना के साथ पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से चर्चा की थी। मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रात्रि विश्राम जरारूधाम में कर प्रातः अजबधाम में आयोजित धार्मिक आयोजन में यज्ञ हवन पूजन में सहभागिता करेंगे एवं दोपहर में दमोह सक्रिट हाउस पहुंचेगे।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top