Bihar

नगर परिषद अध्यक्ष ने किशनगंज नगर परिषद में तीन करोड़ के घोटाले का किया खुलासा

किशनगंज नगर परिषद में तीन करोड़ का घोटाला

किशनगंज,21फरवरी (Udaipur Kiran) । नगर परिषद में डंपिंग यार्ड के लिए खरीदी गई जमीन को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शुक्रवार को इस घोटाले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी इरफान हुसैन अंसारी और दीपक कुमार के कार्यकाल में 12 एकड़ 59 डिसमिल जमीन के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए खर्च किए गए लेकिन यह जमीन डंपिंग यार्ड के लिए उपयुक्त नहीं है। नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के अनुसार, वर्ष 2018 में महेश बथना मौजा में जमीन खरीदी गई। इसके बाद पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने डेढ़ करोड़ रुपये और खर्च किए। खरीदी गई जमीन कई टुकड़ों में बंटी हुई है, जिससे डंपिंग यार्ड के निर्माण में बड़ी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह निजी स्वार्थ के तहत खरीदी गई थी।नगर परिषद अध्यक्ष ने इस मामले में विशेष बैठक बुलाने की घोषणा की। सभी पार्षदों की सहमति से निगरानी विभाग और प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top