Jharkhand

विधायक ने किया टीएसएस द सिल्वर सीजर ब्यूटी सैलून का उद्घाटन

उद्घाटन करती विधायक ममता देवी

रामगढ़, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर बरकाकाना रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के निकट टीएसएस द सिल्वर सीजर ब्यूटी सैलून का उद्घाटन विधायक ममता देवी ने किया।

इस मौके पर सैलून के संचालिका रूपा सोनी और विवेक वर्मा ने विधायक का बुके देकर स्वागत किया। मौके पर विधायक ममता देवी ने कहा कि इस तरह का सैलून शहर के बीच बीच खुलना महिलाओं के लिए बेहतर है। उन्होंने दुकान की संचालिका और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। वही, सैलून की संचालिका रूपा ने बताया कि हमारे सेलून में हाइड्रा फेशियल, ऑल टाइप का स्किन ट्रीटमेंट, नेल एक्सटेंशन, ऑल टाइप हेयर ट्रीटमेंट, मेकअप, हेयर कटिंग उचित मूल्य पर कार्य किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top