Maharashtra

ठगी के आरोपी पर केस दर्ज

मुंबई, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पालघर की सातपाटी पुलिस ने बरोजगारों के ठगने वाले एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक युवती नेने पुलिस को बताया कि रुतिक राउत निवासी सातपाटी ने उससे और 30 से 35 अन्य लोगों से जिलाधिकारी कार्यालय और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर 16 से 20 रुपए तक लिए गए हैं। झांसे में लेकर उससे और अन्य लोगों से आरोपी ने करीब 5 लाख 40 रुपए ठग लिए है। पुलिस मामले की शिकायत मिलने के बाद ठगी की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top