CRIME

अज्ञात अपराधियो ने जमीन कारोबारी की गोली मार कर की हत्या

जमीन कारोबारी की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस

पूर्वी चंपारण, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बंजरिया थानाक्षेत्र के पचरूखा गांव के समीप एनएच-28 पर पल्सर सवार अज्ञात अपराधियो ने एक जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान मोतिहारी शहर के अगरवा निवासी कृष्णा सहनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है,कि घटना शुक्रवार करीब 7 बजे की है। उस वक्त मृतक कृष्णा सहनी हरसिद्धि से लौट रहा था।इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया।जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने एएसपी सदर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है।इसके साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर,बंजरिया थानाध्यक्ष व जिला आसूचना इकाई की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे है।एसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया पैसे के लेन देन को लेकर घटना कारित होने की बात सामने आ रही है।फिलहाल अपराधियो को पकड़ने के लिए एसआईटी ने छापामारी शुरू कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top