Madhya Pradesh

इंदौरः ग्राम दुधिया में बनेगा तीन करोड़ रुपये लागत का नया अस्पताल भवन, विधायक वर्मा ने किया भूमिपूजन

नया अस्पताल भवन, विधायक वर्मा ने किया भूमिपूजन

इंदौर, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । इंदौर शहर के समीप ग्राम दुधिया में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का नवीन भवन बनाया जाएगा। राऊ विधानसभा क्षेत्र में स्थित यह अस्पताल आठ बिस्तरों की क्षमता का रहेगा। इसका भूमिपूजन शुक्रवार को यहां विधायक मधु वर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष रवि रावलिया तथा लोक निर्माण विभाग पीआईयू के कार्यपालन यंत्री अजय यादव सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इस अवसर पर बताया गया कि इस नवीन भवन के साथ ही चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाप के लिए आवास गृह भी बनाये जाएंगे। यह आवास गृह जी और एच टाईप के रहेंगे। उक्त निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के भवन शाखा द्वारा किया जाएगा। उक्त कार्य की लागत 2 करोड़ 95 लाख रुपये से अधिक है। यह कार्य 8 माह में पूर्ण होगा। अस्पताल में महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक-पृथक वार्ड होंगे। प्रत्येक वार्ड में चार-चार बिस्तर रहेंगे। अस्पताल में माईनर ओ.टी., लेबर रूम, ऑफिस, स्टोर, प्रयोगशाला, मेडिकल ऑफिसर चेम्बर, महिला एवं पुरुषों के लिये पृथक-पृथक शौचालयों की व्यवस्था रहेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top