Jammu & Kashmir

मत्स्य पालन विभाग ने जागरूकता सह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया

Fisheries Department organized awareness cum registration camp

कठुआ 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री-मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना के तहत पहल को बढ़ावा देने के लिए सीएससी ऑपरेटरों के समन्वय से मत्स्य पालन विभाग कठुआ द्वारा बिलावर, महानपुर, बनी और उज्ज राजबाग में जागरूकता सह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।

मछुआरों को योजना के तहत प्रदान की जाने वाली छूट और एनएफडीपी पोर्टल पर मछुआरों के मौके पर पंजीकरण के बारे में जागरूक किया गया। क्षेत्र के मछुआरों सहित बड़ी संख्या में मछुआरों ने शिविर में भाग लिया और एनएफडीपी के तहत पंजीकरण का लाभ उठाया और एक्वाकल्चर बीमा और अन्य मूल्य श्रृंखला परियोजनाओं में गहरी रुचि दिखाई।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top