
लखनऊ, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि 19 फरवरी को फेसबुक पर कुछ वीडियो और अभद्र टिप्पणी की गई है। इससे लोगों की धार्मिक भवनाएं आहत हो रही थी। इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दुबग्गा के ग्राम बेहटा निवासी मो. सलमान को गिरफ्तार किया है। युवक खुद को मुस्लिम लीग का उपाध्यक्ष बताता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / दीपक
