Gujarat

(अपडेट) गुजरातः कच्छ के भुज-मुंद्रा रोड पर बस-ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत

दुर्घटनाग्रस्त बस
मीडिया से बात करते पश्चिम कच्छ के पुलिस अधीक्षक विकास सुंडा
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना को लेकर दुख जताया।

भुज, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । भुज-मुंद्रा रोड स्थित केरा गांव के पास शुक्रवार दाेपहर करीब एक बजे बस और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। घटना में 24 लोग घायल हुए हैं। हादसा इतना जर्बदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने दु:ख जताया है।

भुज-मुंद्रा हाइवे पर बाबिया गांव के समीप मिनी बस सामने से आ रहे ट्रक के साथ जा भिड़ी। हादसे में बस सवार 5 लोगों की मौत हो गई। 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें भुज के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भुज कलक्टर अमित अरोरा के अनुसार घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर है। ओवरटेक की वजह से हादसा होने की आशंका है।

पश्चिम कच्छ के पुलिस अधीक्षक विकास सुंडा के मुताबिक हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है इनमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि हादसे में घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल पहुंच कर दम तोड़ा। मौके पर मरने वाले 4 लोगों में भुज निवासी आशीक माजोठी (22), समा के कुलसुमन (50), भींरडीयारा के मुंद्रा, साले सचु रायशी (24) और यूपी के अंबेडकरनगर निवासी शाह आलम गुलाम मुहम्मद (36) शामिल हैं।

हादसे में घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में मुंद्रा के मोहम्मद फरहान (10), फरदीन कुरैशी (9), लाखासर के मोहम्मद होस भट्टी (50), आशियाना महेबूब भट्टी (24), नजमा भट्टी (50), होश मामद तारमामद भट्टी (50), भुज की लक्ष्मीबेन महेश्वरी (52), मुंद्रा के जनससिंह राजपूत (56), भारापर के हासम हिंगोरा (25), भुज की गीताबेन महेता, (59), हेतलबेन (38), घाेघा के नूर हसन (60), रजाक (35, घोघा), मोहमद इस्माइल (55), दियाबेन जैन (30, समाघोघा), तनवी सचीन जैन (1, समाघोघा), लीलाबेन महेश्वरी (35), भानुबेन, मामदहुसैन समा (55, मुंद्रा), नाजीया हाशन (आबुरोड, राजस्थान), सलमा फकीरमामद सुमरा (45, तलावगेट के समीप मुंद्रा) शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top