Bihar

बिहार राज्य किसान सभा का जिला सम्मेलन सम्पन्न

कार्यक्रम के दौरान की तस्वीर

पूर्णिया, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

बिहार राज्य किसान सभा का जिला सम्मेलन भवानीपुर स्थित श्रीराम जानकी बड़ी ठाकुरबारी परिसर में अवस्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।

आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता किसान नेता कमलेश्वरी सिंह ने किया । सम्मेलन का प्रारंभ किसान नेता सत्यदेव ठाकुर द्वारा झंडोतोलन से किया गया l

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के प्रांतीय सह संयोजक प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की नहीं कंपनियों की सरकार है l उन्होंने कहा कि सरकार की नई कृषि विपणन नीति तीन कृषि कानून से भी खतरनाक है l उन्होंने कहा कि हाल में पेश किए गए केंद्रीय बजट में किसानों और गरीबों के लिए कुछ नहीं है l

किसान नेता प्रभाकर ने कहा कि विगत वर्ष तीन कृषि कानून के खिलाफ चले 1 साल से अधिक दिनों तक किसान आंदोलन के बाद मोदी सरकार ने तीन कृषि कानून को वापस तो ले लिया लेकिन किसान नेताओं के साथ किए गए एग्रीमेंट को पूरा नहीं किया l आज किसानों को एमएसपी नहीं मिलता, आजादी के 77 वर्ष के बाद बाढ़ और सुखार का स्थाई निदान नहीं हुआ , किसानों का फसल लाभकारी नहीं अलाभकारी होता जा रहा है, इसलिए प्रतिवर्ष 12000 किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं l

उन्होंने केंद्र और राज्य की सरकार की कृषि नीति के खिलाफ खेती और किसानी बचाने के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान कियाl

सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला मंत्री विकास चंद्र मंडल ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के गर्भ से निकली किसान सभा किसानों के हित में लगातार संघर्ष करती रही है।वक्त का तकाजा है कि देश में किसानों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष तेज किया जाए l सम्मेलन को किसान नेता सुभाष चंद्र यादव एवं मजदूर नेता ब्रह्मदेव राम ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कॉरपोरेट राज के खिलाफ किसानों को गोल बंद होना होगा।

सम्मेलन में सर्वसम्मत से सत्यदेव ठाकुर जिला अध्यक्ष सुधीर मंडल और कमलेश्वरी सिंह जिला उपाध्यक्ष ,जयप्रकाश पासवान जिला सचिव ,नवीन कुमार एवं विजय कुमार ठाकुर सहसचिव, नागेश्वर पासवान कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए l

सम्मेलन के दौरान आगामी तीन से पांच मार्च को मोतिहारी में आयोजित बिहार राज्य किसान सभा के 35 वें राज्य सम्मेलन के लिए 15 प्रतिनिधि निर्वाचित हुए l

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top