
गुवाहाटी, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । नूनमाटी पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर (एएस-01-ईपी-5752) वाहन को बरामद की है। यह वाहन गीतानगर थाना क्षेत्र के नरिकल बस्ती इलाके से बरामद किया गया।
असम पुलिस मुख्यालय के द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित की पहचान हृषिकेश शर्मा के रूप में हुई है।
ज्ञात हो कि 01 फरवरी, 2024 को आरोपित ने सुरेश कुमार राय, निवासी नारंगी तिनाली से लिखित अनुबंध के तहत टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन को 15 दिनों के लिए किराये पर लिया था, जिसका उद्देश्य अयोध्या में राम मंदिर की यात्रा करना बताया गया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद आरोपित ने वाहन वापस नहीं किया।
जांच के दौरान नूनमाटी पुलिस ने नारिकल बस्ती से उक्त वाहन को बरामद किया, जिसे आरोपित ने कृष्ण गोगोई नामक व्यक्ति को बेच दिया था। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
