CRIME

सहपाठी ने ही मारी मैट्रिक परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थियों को गोली,एक की मौत, एक घायल

एसपी प्रेस वार्ता करते

डेहरी आन सोन, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले में धौडॉढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कॉव नदी पुल के पास मैट्रिक परीक्षा देकर टेम्पु से लौट रहे डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभु बिगहा निवासी दो छात्रों को गोली मारने से एक की मौत और दूसरे के घायल करने में शामिल आरोपित एक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को एक देशी पिस्टल व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।

एसपी रौशन कुमार ने यह जानकारी यहां आज शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि डेहरी मुफस्सिल थाना के शंभु बिगहा निवासी अमित कुमार व संजीत कुमार सासाराम से मैट्रिक की परीक्षा देकर टेंपू से अपने गांव लौट रहे थे। उनके साथ ही मैट्रिक परीक्षा दे रहे कउवाकोच निवासी एक बालक के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया।

पुलिस के द्वारा घटना कि सूचना प्राप्त होने के उपरान्त त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी अमित कुमार एवं संजीत कुमार को उचित ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सको के सलाह पर बेहतर ईलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज लाया गया।

उन्होंने बताया कि ईलाज के क्रम अमित कुमार पिता-सतेन्द्र सिंह कि मृत्यु हो गई तथा संजीत कुमार का ईलाज चल रहा है।

एसपी ने बताया कि इस घटना में एसडीपीओ सासाराम-एक के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष धौडॉढ़, सासाराम मुफ्फसिल, डेहरी , एफएसएल व डीआईयू रोहतास कि टीम को शामिल किया गया।

उन्होंने बताया कि गठित विशेष पुलिस टीम ने घटना के मुख्य अभियुक्त विधि विरुद्ध बालक को दरिगांव थाना क्षेत्र के करपुरवा गांव स्थित उसके ननिहाल से निरूद्ध किया गया है।बालक ने आवश्यक पूछताछ में घटना का खुलासा किया।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top