Haryana

सोनीपत:सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

सोनीपत, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में गुरुवार की रात को हुए एक सड़क हादसे में कार द्वारा टक्कर मारने से बाइक सवार

21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के समय पिता स्कूटी पर और पुत्र बाइक पर सवार थे। पुलिस ने शुक्रवार

को युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

सोनीपत

में प्रभु नगर निवासी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि गुरुवार रात उनका बेटा आदित्य गुप्ता

अपनी टीवीएस बाइक से कच्चे क्वार्टर की ओर जा रहा था। वह अपनी स्कूटी से बेटे के पीछे-पीछे

चल रहे थे। आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के पास कार ने उसके बेटे आदित्य की बाइक को सीधी टक्कर

मार दी। इससे बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई जबकि आदित्य घायल हो गया। लोगों की मदद से

आदित्य को सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना

की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के पिता लक्ष्मी

नारायण के बयान पर थाना कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्र आसपास

के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top