Sports

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिक्स5सिक्स के साथ किया करार, बना ‘ऑफिशियल किटिंग पार्टनर’

केकेआर ने सिक्स5सिक्स के साथ किया करार

नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने भारत के प्रमुख टीमवियर और स्ट्रीटवियर ब्रांड सिक्स5सिक्स के साथ करार किया है। इस करार के तहत सिक्स5सिक्स, केकेआर का आधिकारिक किटिंग पार्टनर बनेगा और टीम की ऑन-फील्ड जर्सी, यात्रा गियर और फैन कलेक्शन का निर्माण करेगा।

सिक्स5सिक्स अपने नवोन्मेषी डिज़ाइन और स्टाइलिश परिधानों के लिए जाना जाता है और इस साझेदारी के जरिए केकेआर की गौरवशाली यात्रा, उसकी दृढ़ता और अडिग जज़्बे को परिधानों के जरिए उकेरने का लक्ष्य रखता है। इस गठजोड़ का मकसद सिर्फ टीम को नई पहचान देना ही नहीं, बल्कि प्रशंसकों को भी टीम से और गहराई से जोड़ना है।

सिक्स5सिक्स के सह-संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर अवनी अनेजा ने कहा, हम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हैं। यह फ्रेंचाइजी हमेशा उत्कृष्टता और एकता का प्रतीक रही है। हमारा उद्देश्य केवल परिधान डिजाइन करना नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी बुनना है जो हर केकेआर प्रशंसक के दिल से जुड़े। हम अपनी डिजाइन को प्रशंसकों के बीच लाने के लिए उत्सुक हैं।

वहीं, नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स के ग्रुप सीएमओ बिंदा डे ने कहा, केकेआर में हमारे प्रशंसक ही हमारी प्राथमिकता हैं। सिक्स5सिक्स के साथ यह साझेदारी हमें अपने युवा और फैशन-प्रेमी प्रशंसकों के लिए कुछ खास पेश करने का मौका देती है। हमारा लक्ष्य सिर्फ मर्चेंडाइज़ बनाना नहीं बल्कि प्रशंसकों से एक मजबूत भावनात्मक रिश्ता कायम करना भी है।

इस साझेदारी के तहत प्रशंसकों को न केवल स्टाइलिश और उच्च गुणवत्ता वाले, बल्कि किफायती मर्चेंडाइज़ भी उपलब्ध होंगे। इसके माध्यम से केकेआर और उसके समर्थकों के बीच एक नया जुड़ाव देखने को मिलेगा, जो खेल और फैशन को एक साथ जोड़ने का काम करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top