Uttar Pradesh

मुरादाबाद नगर निगम राजस्व वसूली में उत्तर प्रदेश में अव्वल

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल

मुरादाबाद, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम मुरादाबाद ने राजस्व वसूली के मामले में प्रदेश के अन्य नगर निगमों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नगर निगम ने जनवरी-2025 में गतवर्ष के सापेक्ष 179 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3.82 करोड़ रुपये की तुलना में इस वर्ष 10.66 करोड़ रुपये की वसूली कर यह सफलता अर्जित की है। मुरादाबाद नगर निगम ने 8200 संपत्तियों को सीवरेज नेटवर्क सुविधा प्रदान की है। जिसमें से 69 प्रतिशत संपत्तियों से सीवर कर वसूली की गई जो प्रदेश में सर्वाधिक है।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने शुक्रवार को बताया कि गृहकर वसूली में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 63 प्रतिशत के प्रभावशाली लक्ष्य को हासिल किया है, जो अन्य नगर निगमों की तुलना में सर्वाेच्च है। नगर आयुक्त ने कहा कि गत वर्ष यूजर चार्ज वसूली शून्य थी, जबकि इस वर्ष 69.91 लाख रुपये की प्रभावशाली वसूली कर निगम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसी तरह जलकर वसूली में 62 प्रतिशत की उपलब्धि दर्ज की है।

नगर आयुक्त ने दावा किया कि वित्तीय अनुशासन और कुशल रणनीति के चलते नगर निगम ने जनवरी माह तक निर्धारित 94 करोड़ रुपये के लक्ष्य का 70 प्रतिशत 63.27 करोड़ रुपये वसूल कर प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। पिछले साल इस अवधि में 37.19 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी। निगम की इस उपलब्धि पर नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में नगर निगम मुरादाबाद की सराहना की गई।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top