CRIME

33 गोवंश बरामद, आरोपी गाै तस्कर गिरफ्तार

गो-तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 33 गोवंश बरामद, आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मीरजापुर पुलिस ने गो-तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डीसीएम ट्रक से 33 गाैवंश को क्रूरतापूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाते हुए बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना लालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरौधा ओवरब्रिज के पास छापा मारा। जांच के दौरान पुलिस को डीसीएम ट्रक में क्रूरतापूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे 33 गोवंश मिले। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना लालगंज में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।गाै तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top