Bihar

पुलिस ने चार हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब किया विनिष्ट

अवैध शराब भठ्ठियो को ध्वस्त करती पुलिस

-अवैध शराब की कई भठ्ठियां ध्वस्त

पूर्वी चंपारण,21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के सुगौली थाना पुलिस व एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए अवैध शराब विनिर्माण के लिए बदनाम सुगौली के मेहवा गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया।जहां टीम ने अवैध देशी चुलाई शराब बनाने के कई अवैध भठ्ठियो को ध्वस्त कर करीब चार हजार लीटर अर्द्ध निर्मित कच्चा शराब को विनिष्ट किया है।इस दौरान पुलिस टीम ने शराब बनाने के उपकरण और ड्रम को भी विनष्ट किया। पुलिस ने बताया कि कारोबारियों की पहचान की जा रही है। जिसके बाद उन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top