BUSINESS

सरकार को गेल और बीपीसीएल से लाभांश किश्‍तों के 3351 करोड़ रुपये मिले : दीपम सचिव

गेल और बीपीसीएल के जारी लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) से लाभांश किश्तों के रूप में कुल 3351 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि केंद्र सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की प्राकृतिक गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड और तेल एवं गैस विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड से लाभांश किश्तों के रूप में क्रमशः करीब 2202 करोड़ रुपये और 1149 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि गेल इंडिया लिमिटेड एक भारतीय सरकारी स्वामित्व वाली ऊर्जा निगम है, जो प्राकृतिक गैस के व्यापार, पारेषण और उत्पादन वितरण के क्षेत्र में कार्यरत है। वहीं, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक फॉर्च्यून 500 कंपनी है, जो भारत सरकार की तीसरी सबसे बड़ी एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top