HEADLINES

महाकुम्भ ने साबित कर दिया कि सनातन ही विश्व का भविष्य है : हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री ने परिवार सहित संगम में डुबकी लगायी

—असम के मुख्यमंत्री सरमा ने परिवार सहित संगम में लगाई आस्था की डुबकी

महाकुम्भ नगर, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा परिवार सहित शुक्रवार को प्रयागराज महाकुम्भ पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई। इस अवसर पर डॉ. सरमा ने कहा कि कुम्भ में स्नान करना बहुत बड़ा सौभाग्य है। परमात्मा को बहुत-बहुत आभार कि उन्होंने हमें स्नान करने का मौका दिया। कुशलता के साथ मेला प्रबंधन किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूरे प्रशासन को वे धन्यवाद देते हैं।

डॉ. सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में फिर एक बार भारत की सनातन सभ्यता एवं संस्कृति उभर कर विश्व के सामने आई है। ये महाकुम्भ ने साबित कर दिया है कि सनातन ही अतीत है, सनातन ही वर्तमान है और सनातन ही विश्व का भविष्य है।

संगम में स्नान के बाद मुख्यमंत्री सरमा ने अपने एक्स अकाउंट पर दो ​पोस्ट शेयर किये। उन्होंने हिंदी में लिखा, ”तीर्थराज प्रयागराज में परिवार सहित त्रिवेणी संगम स्नान करने का अपार सौभाग्य प्राप्त हुआ। जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक सनातन धर्म रहेगा। हर हर महादेव।”

अंग्रेजी में लिखे दूसरे पोस्ट में सरमा ने लिखा कि आज संगम में स्नान के अनुभव का वर्णन करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह सिर्फ नदियों का संगम नहीं है- यह करोड़ों संतानियों की आस्था, आध्यात्मिकता और विरासत का संगम है।———–

(Udaipur Kiran) / Dr. Ashish Vashisht

Most Popular

To Top