Madhya Pradesh

रीवा में कुत्तों ने नोंचा नवजात का शव, फेंकने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

प्रतीकात्मक फाेटाे

रीवा, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रीवा के सेमरिया थाना इलाके के कुलैरा गांव में शुक्रवार सुबहकुत्ते एक नवजात के शव काे नाेंच रहे थे। लाेगाें ने जब यह दृश्य देखा ताे तुरंत ही कुत्ताें काे दूर भगाया और पुलिस काे सूचना दी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर नवजात काे फेंकने वालाें की तलाश में जुट गई है।

सेमरिया थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि, नवजात का शव दो-तीन दिन पुराना है। उसका एक पैर नहीं है। इसे पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर परिजन का भी पता लगा रहे हैं। अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। पुलिस आरोपी तक जल्द पहुंचने का प्रयास कर रही है। बच्चे के परिजन का जल्द पता लगा लिया जाएगा। गाैरतलब है कि इससे पहले भी रीवा के संजय गांधी अस्पताल में एक महीने पहले एक नवजात बच्ची का शव कुत्तों का निवाला बना लिया था। यह घटना अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर के पीछे हॉल में देखने को मिली थी। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद अस्पताल में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top