
सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड में एक किराए के मकान से व्यक्ति का शव शुक्रवार को बरामद किया गया है। मृतक का नाम स्वपन राउत (58) है। व्यक्ति कई वर्षों से किराए के मकान में रहते थे।
मकान मालकिन अंजलि मंडल ने बताया कि कुछ दिनों से स्वपन को नहीं देखा जा रहा था। आज सुबह जब उसके कमरे से दुर्गंध आ रहा था। जब उसके कमरे की खिड़की से देखा तो स्वपन जमीन पर मृत पड़ा हुआ था। घटना की सूचना आशीघर चौकी की पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर स्वपन के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। आशीघर चौकी की पुलिस मौत की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
