West Bengal

चर्च पर बदमाशों का हमला, तोड़फोड़

एक चर्च

जलपाईगुड़ी, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के मटियाली ब्लॉक के एक चर्च में तोड़फोड़ की घटना शुक्रवार को सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर रात मटियाली ब्लॉक के मंगलबाड़ी बस्ती स्थित डुआर्स बेथेल चर्च पर बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ किया। शुक्रवार सुबह घटना की खबर फैलते ही आम लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। बाद में चर्च की तरफ से इसकी सूचना मेटेली थाने की पुलिस को दी गयी।

चर्च के फादर राजेश सार्की ने कहा कि मुझे गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे फोन आया कि चर्च पर अपराधियों ने हमला कर दिया है। शुक्रवार सुबह मैं चर्च में गया और सब कुछ टूटा-फूटा पाया। शायद अपराधियों चर्च में लूटपाट के इरादे से आये थे। हालांकि बदमाश को चर्च से कुछ नहीं ले जा सके। इस बीच मेटेली थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top