RAJASTHAN

मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी पर विधानसभा में हंगामा, दो बार स्थगित

राजस्थान विधानसभा

जयपुर, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा में शनिवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की एक टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले बजट में 2023-24 में आपने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा।

इस टिप्पणी पर विपक्ष भड़क गया।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री की टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह क्या बकवास है? इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री रही हैं, उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

मामला इतना बिगड़ा कि कांग्रेस के विधायक सदन के वैल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और कहा कि ‘दादी’ एक सम्मानजनक शब्द है, लेकिन तब तक विधायक स्पीकर की टेबल तक पहुंच चुके थे। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने सुबह 11:36 बजे सदन की कार्यवाही को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

30 मिनट के ब्रेक के बाद दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन हंगामा जारी रहा। कांग्रेस के विधायक वैल में नारेबाजी करते रहे। इस पर सभापति ने दाे बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सत्ता पक्ष खुद सदन नहीं चलाना चाहता। हम विधानसभा में गाली नहीं खाएंगे। मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे। विधायक रफीक खान के सवाल का मंत्री देवासी जवाब नहीं दे सके, गलत जवाब दिया।

विधायक ने फर्जी आंकड़े देने की बात कही तो उनके आरोपों को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया। मंत्री अविनाश गहलोत देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लिए आपकी दादी कह रहे हैं, उनके शब्द को कार्यवाही से नहीं निकाला। यह सदन चलाने वाले लक्षण नहीं है। इस तरह नहीं चलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top