HEADLINES

सोल लीडरशिप सम्मेलन दिल्ली में आज से, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। फोटो-फाइल

नई दिल्ली, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह करीब 11 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में दो दिवसीय सोल लीडरशिप सम्‍मेलन के पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे। वो इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य भाषण देंगे। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में दी गई है।

पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, दो दिवसीय इस सम्‍मेलन में राजनीति, खेल, कला,मीडिया, आध्यात्मिक दुनिया, सार्वजनिक नीति, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र जैसे विविध क्षेत्रों के नेता अपनी प्रेरक जीवन यात्रा साझा करेंगे। यह लोग नेतृत्व से संबंधित पहलू पर चर्चा करेंगे। सम्‍मेलन का मकसद सहयोग और विचार नेतृत्व के इको सिस्‍टम को बढ़ावा देना है। इससे युवाओं को विफलता और सफलता दोनों से सीखने में मदद मिलेगी।

स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप गुजरात में अहम नेतृत्व संस्थान है। यह जनसेवकों को जनहित में आगे बढ़ाने में सक्षम बनाएगा। इसका उद्देश्य औपचारिक प्रशिक्षण के माध्यम से भारत में राजनीतिक नेतृत्व के परिदृश्य को व्यापक बनाना और उन लोगों को शामिल करना है जो केवल वंशानुगत राजनीति से नहीं बल्कि सार्वजनिक सेवा के लिए योग्यता, प्रतिबद्धता और जुनून के माध्यम से आगे बढ़ते हैं। सोल आज की दुनिया में नेतृत्व की जटिल चुनौतियों का मार्गदर्शन करने के लिए आवश्यक जानकारी, कौशल और विशेषज्ञता लाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top