Uttar Pradesh

मंडल रेल प्रबंधक ने बालामऊ, दलेलनगर, मीरानपुर कटरा, काकोरी स्टेशन का किया निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बालामऊ, दलेलनगर, मीरानपुर कटरा, काकोरी स्टेशन का किया निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बालामऊ, दलेलनगर, मीरानपुर कटरा, काकोरी स्टेशन का किया निरीक्षण

मुरादाबाद, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने गुरुवार को मंडल के मुरादाबाद से काकोरी रेलखंड का निरीक्षण किया एवं बालामऊ, दलेलनगर, मीरानपुर कटरा, काकोरी स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं को परखा। इसके साथ ही डीआरएम ने बालामऊ स्टेशन पर पूर्ण हुए कमीशनिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने निरीक्षण यान द्वारा मुरादाबाद स्टेशन से काकोरी स्टेशन तक रेल खंड का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान मीरानपुर कटरा, दलेलनगर, काकोरी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखा। मंडल रेल प्रबंधक ने बालामऊ स्टेशन पर बुधवार को को पूर्ण हुए कमीशनिंग के कार्य का निरीक्षण किया। मैकेनिकल इंटरलॉकिंग को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में परिवर्तित करने का कार्य पूर्ण कर लिए है जिससे परिचालन के कार्य को गति प्राप्त होगी। स्टेशन पर विकास कार्य किये जा रहे हैं ताकि यात्रियों को बेहतर सुबिधायें प्राप्त हो सकें। मंडल रेल प्रबंधक ने किये जा रहे कार्यों का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया I विकास कार्यों के चलते स्टेशन पर अस्थायी रूप से संचालित किये जा रहे अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर्स का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र यात्रियों की पहुँच के लिए संपर्क मार्ग को शुरू कराने के निर्देश दिए।

आज मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (प्रथम) सुनील कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन अभियंता (सामान्य) चेतन तनेजा, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) तेजवीर सिंह, उप मुख्य विधुत अभियंता (परियोजना ) मनोज शर्मा, मंडल अभियंता (द्वितीय) मनीष कुमार शर्मा तथा मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे I

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top