CRIME

कारोबारी को झांसा देकर 1.77 लाख रुपये हड़पे, महिला सहित चार पर केस दर्ज

सगा मौसेरे भाई पर एक लाख की ठगी का आरोप, दी तहरीर

मुरादाबाद, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । थाना गलशहीद पुलिस ने डायपर व्यवसायी की शिकायत पर महिला सहित चार लोगों के खिलाफ गुरुवार को 1.77 लाख रुपए हड़पने का केस दर्ज कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपितों ने उससे 1,77,800 रुपये झांसे में लेकर ठग लिए। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना गलशहीद प्रभारी सौरभ त्यागी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

असालतपुरा निवासी जुनैद नगीना बेबी डायपर्स के नाम से फर्म चलाते हैं। उनकी जामा मस्जिद पर एक दुकान और दिल्ली में भी कारोबार है। उन्होंने अकाउंटेंट के रूप में असालतपुरा निवासी अपने परिचित शाकिब को रख लिया था। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उसने दुकान में करीब 40 लाख रुपये का माल रखकर शाकिब को बेचने के लिए कहा। कुछ समय बाद शाकिब ने अपने बेटों अनस और अल्फेज को दुकान की देखरेख के लिए बैठा लिया। आरोपित बेचे गए मॉल का भुगतान फर्म के खाते की जगह अपने खाते में डालने लगे। इस प्रकार उन्होंने दुकान के 1,77,500 रुपये का हड़प लिए। बाद में एक महिला से थाने में शिकायत करवा दी। थाने में महिला के मामले में समझौता हो गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top