Uttar Pradesh

योगी सरकार का बजट सनातन संस्कृति को समर्पित

Ashok गोयल
टीटू

गाजियाबाद, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । योगी सरकार का 8 लाख करोड़ से ज्यादा का 9 वें बजट को व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान व व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व सह संयोजक अशोक गोयल व राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने जन कल्याणकारी बताया है।

अशोक गोयल ने कहा है कि योगी जी का बजट सनातन संस्कृति को समर्पित है । जिसमें भगवान बुद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना भी देवरिया के निकट बनाने का प्रस्ताव है, विंध्य एक्सप्रेस वे भी पुरातन मंदिर से जोड़ता है।

उन्होंने कहा कि 58 निकायों को स्मार्ट सिटी के रूप में आर्थिक मदद, 4 नए एक्सप्रेस हाई वे, टेक्सटाइल पार्क हेतु 300 करोड़ , हर जिले में श्रमिक कैंटीन, आस्था के केंद्र मथुरा वृन्दावन में बांके बिहारी कॉरिडोर, पावर लूम उद्योग को बढ़ावा, 92000 नई नौकरी, धर्मानगर अयोध्या को सोलर सिटी, मेधावी क्षात्रों एवं क्षात्राओं को निःशुल्क स्कुटी, कृषि विश्व विद्यालय, व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा , नए पॉलिटेक्निक , प्रदेश भर में सोलर पंप सिंचाई परियोजना , चीनी मिल विकास , माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र में क्रांति, उच्च शिक्षा हेतु 600 करोड़ ,लखनऊ उच्च न्यायालय विकास, विंध्य एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे विस्तार , डिजिटल लाइब्रेरी सहित पूरे प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से खुशहाली आएगी।

इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा है कि आज उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने बजट में हर क्षेत्र को छूने का काम किया है। विकास की धारा में ग्रामीण सेतु निर्माण के लिए 1600 करोड़ युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए 1000 करोड़ राजमार्गों के चौड़ीकरण के लिए 2900 करोड़ प्रदेश में नए फूलों के लिए 1450 करोड़ बाईपास रिंग रोड निर्माण के लिए 1200 करोड़ खड़ी विकास योजना के लिए 32 करोड़ का प्राविधान कर रोजगार परक बजट बनाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top