HEADLINES

महिला पर जानलेवा हमला करने के दोषी को 10 साल की सजा

नौ वर्ष पूर्व नाबालिग से दुष्कर्म में 14 साल की सजा, 60 हजार रुपये का जुर्माना

मुरादाबाद, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 13 जितेंद्र सिंह की अदालत ने 8 साल पहले महिला पर जानलेवा हमला करने के आरोपित दोषी को गुरुवार को 10 साल की सजा सुनाई। न्यायालय ने 15000 का जुर्माना भी लगाया।

थाना बिलारी क्षेत्र के सरिया फैक्टरी शाहबाद निवासी अतर सिंह पुत्र पूरन सिंह ने 17 नवंबर 2016 को मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस को बताया था कि उसके मौसा बुद्ध सेन एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए 16 नवंबर की रात गए थे। घर में मौसी और उनकी लड़कियां मौजूद थीं। रात करीब तीन बजे पड़ोस में रहने वाला बाबी उर्फ बिजेंद्र पुत्र भय राज सिंह दीवार फांद कर उनके घर में घुस गया। घर में कूदने की आहट पाकर मौसी की आंख खुल गई। उसने पड़ोसी बॉबी उर्फ बिजेंद्र को पहचान लिया। अपनी पहचान होने पर बॉबी उर्फ बिजेंद्र ने मौसी के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया, जिससे मौसी गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर होने पर बॉबी उर्फ बिजेंद्र भाग निकला। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 13 जितेंद्र सिंह की अदालत में हुई। अदालत ने पीड़ित और वादी के साथ-साथ अन्य गवाहों की गवाही के आधार पर आरोपित बॉबी उर्फ बिजेंद्र को दोषी करार देते हुए उसे आज 10 साल की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top