Jharkhand

वकीलों की समस्या के समाधान के लिए जीआरसी गठित

फाइल फोटो

रामगढ़, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हाई कोर्ट के निर्देश पर बार एसोसिएशन के सदस्यों की समस्या के समाधान के लिए ग्रीवांस रिड्रेसल कमिटी (जीआरसी) का गठन किया गया है। रामगढ़ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश इसके अध्यक्ष होंगे। साथ ही जीपी संजीव अम्बष्ठा इसके सदस्य होंगे। छह सदस्यीय इस कमेटी के जरिये उन सभी मामलों को देखा जाएगा, जिसमें बार एसोसिएशन के सदस्यों की समस्या होती है। साथ ही नए वादों की फाइलिंग एवं लिस्टिंग में होने वाले बदलाव से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बार एसोसिएशन के किसी भी सदस्यों के साथ सिविल कोर्ट कर्मचारियों के द्वारा दुर्व्यवहार का मामला एवं न्याय पदाधिकारी के विरुद्ध कुछ गंभीर शिकायतें आती हैं, तो वह भी जीआरसी में उठाई जाएगी। कमेटी में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश को अध्यक्ष बनाया गया है। तथा फैमिली कोर्ट एडीजे-1, रामगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल को सचिव, सीताराम महतो एवं जीपी रामगढ़ संजीव अम्बष्ठा को एक्स ऑफिशियो मेंबर बनाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top