Jharkhand

ट्रैफिक पुलिस ने पानी भरे दो टैंकर किए जब्त

जब्त टैंकर

रामगढ़, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में कई ऐसे बड़े-बड़े वाहन हैं जो बिना परमिट और वैध कागजात के साथ सड़क पर अपनी अपनी गाड़ी दौड़ा रहे हैं।

मामले का खुलासा तब हुआ जब रामगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने नई सराय में चेकिंग के दौरान पानी लदा दो वाहनों को सीज किया है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान पानी लदा डंपर संख्या जेएच 02 एएल 2232 और जेएच 02बीबी 9207 का जांच किया गया तो दोनों वाहनों का जांच किया गया तो टैक्स, परमिट, फिटनेस, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस फेल पाया गया।

इसके बाद दोनों वाहनों को सीज कर पुलिस लाइन में लगाया गया। मामले में ट्रैफिक थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर गजेंद्र पांडे ने बताया कि जांच के दौरान दोनों वाहनों की जांच में से एक का परमिट सही पाया गया, जबकि एक का परमिट फैल था। वही, दोनों वाहनों का टैक्स, फिटनेस, पॉल्यूशन, और इंश्योरेंस फेल था। जिसके कारण दोनों वाहनों को सीज किया गया। बताया जाता है कि दोनों वाहन पानी लोड कर बिहार फाऊंडरी की ओर जा रहा था। ट्रैफिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों वाहन का सभी कागजात फेल है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस एक्टिव होकर दोनों वाहनों को सीज कर ली है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top