Jammu & Kashmir

कठुआ विधायक ने 2.5 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया

Kathua MLA started road construction work at a cost of Rs 2.5 crore.

कठुआ 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण ने जिला विकास परिषद के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बब्लू के साथ खरोट से कठुआ रेलवे स्टेशन रोड का निर्माण कार्य शुरू कर जनता को समर्पित किया।

डॉ. भारत भूषण ने बताया कि 1.6 किलोमीटर का यह सड़क निर्माण कार्य 2.5 करोड़ की अनुमानित लागत से पूरा किया जा रहा है। यह सड़क अगले सप्ताह से एक दर्जन से अधिक गांवों को रेलवे स्टेशन कठुआ से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इस सड़क का लाभ खरोट, जंगलोट, पटयारी, बागरा, मरोली, दिलवां, कलसपुर, राखे, मलूह आदि के ग्रामीणों को सीधे तौर पर मिलेगा क्योंकि अभी उन्हें रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए पहले कठुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आना पड़ता है। अब वे इस छोटे मार्ग से रेलवे स्टेशन कठुआ पहुंच सकते हैं जिससे समय और धन की बचत होगी। जिला विकास परिषद कठुआ के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बब्लू ने कहा कि नाबार्ड योजना के तहत इस सड़क से आसपास के गांवों की 50,000 से अधिक आबादी को लाभ होगा और उन्होंने इस संबंध में उदार वित्त पोषण के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने गुणवत्तापूर्ण कार्य और जहां भी जरूरत हो, संरक्षण कार्य के साथ किसानों की भूमि की सुरक्षा की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस अवसर पर सहायक कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग कठुआ अविनाश गुप्ता, संबंधित जेई और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top