RAJASTHAN

अजमेर रेलवे स्टेशन पर ऑटोमैटिक हेल्थ चैकअप स्मार्ट कियोस्क स्थापित

अजमेर रेलवे स्टेशन पर ऑटोमैटिक हेल्थ चैकअप स्मार्ट कियोस्क स्थापित

अजमेर, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए ऑटोमैटिक हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क लगाया गया है। स्वास्तिक क्रेडिट सॉल्यूशन द्वारा रेलवे के साथ अनुबंध के तहत शुरू किए गए इस कियोस्क से यात्रियों को उनका एडवांस पर्सनल वेलनेस डेटा तुरंत प्राप्त हो सकेगा। कंपनी की ओर से मात्र पचास रुपये सहयोग शुल्क लेकर एडवांस आईओटी सेंसर के जरिए विभिन्न स्वास्थ्य पैरामीटर्स की जांच की जाती है और तत्काल रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाती है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बी.सी.एस. चौधरी के अनुसार, यह अत्याधुनिक ऑटोमैटिक हेल्थ चेकअप कियोस्क है, जहां वजन, मोटापा और रक्तचाप सहित तेरह स्वास्थ्य पैरामीटर्स की स्क्रीनिंग की जा रही है। इससे यात्री यह जान सकते हैं कि वे कितने स्वस्थ हैं। यदि स्क्रीनिंग के दौरान कोई चेतावनी संकेत मिलते हैं, तो यात्री समय रहते अस्पताल जाकर डॉक्टर से जांच करा सकते हैं।

अजमेर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के मुख्य द्वार पर स्थापित इस हेल्थ चेकअप कियोस्क पर यात्री को मात्र एक मिनट के लिए खड़ा होना होता है। वह अपने मोबाइल नंबर को फीड कर निर्देशों का पालन करता है और अगले ही पल उसकी जांच रिपोर्ट व्हाट्सएप अथवा दी गई ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जाती है। इसके अलावा, यात्री को बेहतर स्वास्थ्य के लिए व्हाट्सएप पर प्रिंटेड रिपोर्ट के साथ हेल्थ टिप्स भी तुरंत मिल जाते हैं।

इस ‘पल्स’ नामक कियोस्क पर जिन पैरामीटर्स की जांच की जा रही है, उनमें रक्तचाप, ऊंचाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, आंत की वसा, कुल शारीरिक वसा, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, शरीर में जल संतुलन स्तर, शरीर का तापमान, मांसपेशियों का वजन, बोन डेंसिटी और ब्लड शुगर शामिल हैं। यह जांच बिना किसी सैंपल के की जा रही है, जिससे यात्रियों को त्वरित और सहज स्वास्थ्य सेवा मिल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top