Haryana

हिसार : अमेरिका से डिपोर्ट युवक की शिकायत पर दो भाइयों पर एफआईआर

अपने मामा से 60 लाख रुपये लेकर उसके इकलौते बेटे को डंकी रुट से भेजा था अमेरिका हिसार, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । हांसी सदर पुलिस ने मामा के लड़के को विदेश भेजने के हसीन सपने दिखाकर 60 लाख की धोखाधड़ी करने तथा डंकी रुट से अमेरिका भेजने वाले दो भाइयों पर केस दर्ज किया है। मामला कुलाना निवासी आर्यन की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है,जिसे अमेरिका द्वारा 14 फरवरी को डिपोर्ट कर वापस भारत भेज दिया गया था। आर्यन ने डिपोर्ट किए जाने के बाद घर पहुंचकर हांसी एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा से मुलाकात करके विदेश भेजने के नाम पर 60 लाख की धोखाधड़ी करने वाले अपनी बुआ के लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने उन्हें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। कुलाना निवासी आर्यन की शिकायत पर हांसी सदर थाना में रोहतक निवासी रवि राठी व उसके भाई राहुल राठी के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं तथा इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कुलाना निवासी आर्यन को उसकी बुआ के लड़कों ने विदेश में नौकरी करने तथा वहां रहने के हसीन सपने दिखा कर विदेश जाने की ललक पैदा कर दी थी। परिजनों ने बेटे की जिद के आगे नतमस्तक होकर उसे वैध रूप से विदेश भेजने के लिए बहन के लड़के द्वारा विदेश भेजने के नाम पर मांगे गए 60 लाख रुपये के लिए अपनी दो एकड़ जमीन बेच दी थी। आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसे वैध तरीके से अमेरिका भेजने की बजाए डंकी रुट से अमेरिका भेजने वाले डंकर्स के हवाले कर दिया और चार महीने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए जब आर्यन अमेरिका पहुंचा तो वहां की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहां 25 दिनों तक जेल में रखने के बाद 119 भारतीयों के साथ 14 फरवरी को अमेरिकन सेना के हवाई जहाज से वापस भारत भेज दिया था।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top