Bihar

पुलिस ने तीन हजार लीटर अर्धनिमित शराब किया विनिष्ट

अवैध शराब भठ्ठियो को आग के हवाले करती पुलिस
अर्धनिर्मित देशी शराब का पाश

पूर्वी चंपारण,20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर संग्रामपुर थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए कोइरगांवा चंवर में अर्धनिर्मित तीन हजार लीटर देशी शराब विनिष्ट किया है।उक्त जानकारी देते थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम लगभग तीन हजार लीटर देशी शराब बनाने वाले अर्ध निर्मित घोल को विनिष्ट करते हुए शराब बनाने वाले नौ भट्टी को आग के हवाले किया है।इसके साथ ही चंवर में जाने के मुख्य साधन तीन नाव को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त किया है।

कारवाई के दौरान 180 लीटर देशी शराब को बरामद किया गया। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कोइरगंवा बिंदटोली के शराब कारोबारी चंवर व घर छोड़ फरार हो गये।उन्होने बताया इसके साथ ही पुलिस ने मंगलापुर में छापेमारी कर 45 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कार को खदेड़ कर जलहा से पकड़ा है। हालांकि चालक व कारोबारी भागने में सफल रहे।कोइरगंवा के शराब कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है।उनके विरूद्ध प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई होगी।वही जलहा से बरामद कार के ऑनर की खोज की जारी है ।छापेमारी टीम में दरोगा अलका कुमारी, मशरूल आलम व सहित बड़ी संख्या पुलिस बल के जवान शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top