Uttar Pradesh

महाकुंभ में ड्यूटी में गए मुरादाबाद निवासी रैपिड एक्शन फोर्स के जवान का निधन

मृतक आरएएफ जवान  विपिन कुमार का फाइल फोटो

मुरादाबाद, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद के कांठ तहसील क्षेत्र के गांव सीमला निवासी रैपिड एक्शन फोर्स के जवान विपिन कुमार (41 वर्ष) की महाकुंभ में ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत खराब हो गई। इलाज के लिए उन्हें प्रयागराज के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात्रि जवान की मौत हो गई। परिजन उसके शव को लेने के लिए गुरुवार को प्रयागराज रवाना हो गए हैं।

कांठ तहसील व छजलैट थाना क्षेत्र के गांव सीमला निवासी विपिन कुमार पुत्र स्व. चिरंजीलाल 2005 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सिपाही भर्ती हुए थे। उनके छोटे भाई दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विपिन तीन वर्ष सीआरपीएफ में रहने के बाद रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) में चले गए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती मेरठ में चल रही थी। लेकिन अब वह महाकुंभ प्रयागराज में ड्यूटी कर रहे थे। दिनेश ने बताया कि बुधवार को उनके भाई विपिन कुमार के पेट में दर्द और हार्ट में दिक्कत की शिकायत हुई थी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top