Bihar

सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

मौके पर मौजूद लोग

भागलपुर, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के खीरी बांध के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के भीम दास टोला तीनटंगा निवासी कमलेश्वरी रजक के 48 वर्षीय पुत्र शिक्षक उदय कुमार के रूप में हुई है। मृतक पीटी कन्या मध्य विद्यालय तिलकामांझी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

वह मैट्रिक परीक्षा की ड्यूटी के लिए बाइक से लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनके बाइक को हाईवा ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनका पहली पाली में ही परीक्षा ड्यूटी थी। इसी दौरान वे सड़क हादसे के शिकार हो गए। उधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद हाईवा चालक फरार हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top