Uttrakhand

अब साहित्यकार नवेंदु महर्षि डा. नवेंदु हो गए

लाेगाे

देहरादून, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । दलित साहित्य के प्रख्यात चिंतक और 107 पुस्तकों के प्रणेता जय प्रकाश नवेंदु को मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा डाक्टरेट की मानंद उपाधि दी गई है। यह उपाधि मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड के चैयरमैंन डा. सीपी यादव ने हरियाणा में आयोजित एक समारोह में डॉ. जयप्रकाश नवेंदु को प्रदान किया। डॉ. नवेंदु के अलावा इस अवसर पर कई साहित्यकाों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने लेखन क्षेत्र में विशेष कार्य किया है। गांधी इंटर कालेज के पूर्व उप प्रधानाचार्य जय प्रकाश नवेंदु वंचित वर्ग के लिए निरंतर साहित्य लेखन में जुटे रहे हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी गीत लेखन का काम किया है। संस्था ऐसे विशिष्टजनों को सम्मानित करती है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट भूमिका निभाई है। जय प्रकाश नवेंदु को सम्मानित किया जाना जहां वंचित वर्ग के लेखकों का बड़ा सम्मान है वहीं साहित्यिक सम्मान के रूप में भी माना गया है।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top