Madhya Pradesh

दतिया: बेकाबू टैक्सी पलटने से दो लोगों की मौत, 4 अन्य यात्री घायल

 बेकाबू टैक्सी पलटने से दो लोगों की मौत

दतिया, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दतिया-भांडेर रोड पर गुरुवार सुबह बीकर गांव के पास एक टैक्सी बेकाबू हाेकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार घटना गुरुवार सुबह करीब 7 बजे दुरसड़ा थाना क्षेत्र मे बीकर गांव में आड़ेगोला के पास हुआ। टैक्सी दतिया रेलवे स्टेशन से भांडेर की ओर जा रही थी। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ भांडेर और कुछ पण्डोखर धाम जा रहे थे। इस दौरान बीकर गांव में टैक्सी बेकाबू हाेकर पलट गई। हादसे में टैक्सी चालक अंकित पाल (25) और यात्री अंकुश राजावत की मौत हो गई। वहीं रश्मि चौहान (26, जालौन), सरला कुमारी खन्ना (65, हरियाणा), गौरव वर्मा (32, आगरा) और मुकेश मित्तल (50, आगरा) घायल हाे गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

थाना प्रभारी सविता शर्मा ने बताया कि टैक्सी के पलटने से दो लोगों की मौत हुई है, वहीं चार लोग घायल है। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top