Madhya Pradesh

अनूपपुर: बिजुरी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू

बिजुरी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

अनूपपुर, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अनूपपुर से करीब 45 किमी दूर बिजुरी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर काे मालगाड़ी के चार डिब्बे प्लेटफॉर्म नंबर 3 के पास पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए। करीब 2.30 बजे तक लाइन क्लियर कर दी गई।

जानकारी अनुसार गुरुवार दाेपहर करीब 1 बजे बिजुरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर राजनगर साइडिंग से आ रही मालगाड़ी की चार बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं, जिससे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया। घटनास्थल पर आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण मालगाड़ी के डिब्बों का अचानक खुल जाना बताया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रेलवे प्रशासन की ओर से अब तक हादसे की वजह पर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। रेलवे कर्मी और अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। वहीं, इस घटना के चलते मालगाड़ी यातायात प्रभावित हुआ है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top