HimachalPradesh

स्कूलों में बच्चों को दी एल्बेंडाजोल की खुराक

त

नाहन, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों में बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल दी। इसका प्रमुख उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ रखना और उन्हें कृमि के प्रभावों से बचाना है। इसी कड़ी में आज नाहन में सभी स्कूलों में बच्चों को यह दवा दी गई। इस अभियान का शुभारंभ नाहन के केंट हाई स्कूल से किया गया, जहां स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई।

स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी डॉ. छवि बंसल ने बताया कि आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजोल दी जा रही है। इसके साथ ही बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा, आंगनबाड़ियों में 1 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन ए भी दिया जा रहा है। उनका लक्ष्य 39,000 बच्चों तक पहुंचने का है, और जो बच्चे किसी कारणवश आज दवा नहीं ले पाएंगे, उन्हें कल यह दवा दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top